Thursday, 19 January 2017

Beauty Parlour Course In Hindi

ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें और चलायें
Beauty Parlour Course In Hindi

        आज सब लोग सुन्दर दिखना चाहते है और क्यों न चाहें | सुन्दर दिखना हमेशा से लोगों की चाहत रही है | पहले अक्सर लोग घर ही वे प्रयास करती थी जिससे वे सुन्दर दिख सकें, लेकिन इन दिनों लोगो की खर्च करने की क्षमता बढ़ गयी है इसलिए लोग बाहर जाकर किसी एक्सपर्ट से अपनी ख़ूबसूरती बढ़ाना पसंद करती हैं | जोकि, अच्छी बात है क्योकि जो काम एक्सपर्ट कर सकती है, वह घर करना आसान नहीं होता है |
ब्यूटी एक्सपर्ट को काम करने के लिए एक जगह की जरूरत होती है, जिसे हम आम भाषा में ब्यूटी पार्लर कहते हैं | इसलिए यदि आप में से कोई ब्यूटी पार्लर खोलना (Beauty Parlour Kaise Khole) चाहती है और इसे अपने रोजगार का जरिया बनाना चाहती है, तो यहां पार दी गयी टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं |
ब्यूटी पार्लर चालू करना और उसमें काम करना बहुत लोगों का सपना होता है | बहुत लोग यह चाहते हैं कि उनके पास अपना एक ब्यूटीपार्लर हो जिसमें वह काम कर सके | लेकिन ब्यूटी पार्लर खोलने और चलाने के लिए सबसे पहले यह जान लेना जरुरी है कि ब्यूटी पार्लर को कैसे चलाएं (Beauty Parlour Kaise Khole Aur Chalye) | ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनको अपनाकर आप अपने ब्यूटीपार्लर को अच्छे से चला सकती हैं | यहां पर हम आप लोगों को यह बताएंगे कि ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं, जिनको अपनाकर आप अपने ब्यूटीपार्लर को अच्छे से चला सकती हैं | यह जानकर आप इस कार्य को पूरी तरह से अंजाम दे सकेंगी और अपने ब्यूटी पार्लर को अच्छी तरह से चला सकेंगी | तो आइये जानते हैं

ब्यूटी पार्लर चलाने के लिए कुछ आसान टिप्स Beauty Parlor Chalane Ke Easy Tips

ब्यूटीशियन का काम एक ब्यूटीशियन का काम यूं तो ग्राहकों के हिसाब से उनके चेहरे को खूबसूरत लुक देना होता है, लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के पीछे जो तरीका यानी काम किए जाते हैं, उन्हें अनेक नामो से जाना जाता है | इन कामों में थ्रेडिंग, हेड मसाज, बॉडी मसाज, फेस पैक, तरह तरह की हेयरस्टाइल, तरह तरह के फेसिअल, आई ब्रो सेटिंग, हेयर कटिंग, बालों को कलर करना, मेहदी लगाना, नेल केयर, पेडिक्योर, मेनिक्योर आदि |

ब्यूटी पार्लर के लिए जगह का चुनाव कैसे करें Beauty Parlor Ke Liye Jagah Ka Chunav

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कम से कम एक कमरे (जिसका साइज़ कम से कम 150 Sqr फुट हो) की जरूरत होती है | लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर ब्यूटी पार्लर का काम करना चाहती हैं, तो उसी हिसाब से जगह भी ज्यादा चाहिए | अगर आपके पास दो कमरों की जगह है, जिसमें एक कमरा अंदर परदे की आड़ में हो, तो आपका ब्यूटी पार्लर ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करेगा क्योकि आजकल लोग थोड़ी प्राइवेसी चाहती हैं | मोटे तौर पर आपके पास एक ऐसी जगह होनी चाहिए, जिसमें दो चार ग्राहकों को सजाने और संवारने के अलावा 4-5 ग्राहकों के बैठने की भी जगह हो | वैसे तो यह काम मार्केट में ज्यादा अच्छा चलता है, लेकिन बड़े शहरों में गलियों में भी ब्यूटी पार्लर का स्कोप काफी है | आपने अक्सर देखा भी होगा की दिल्ली जैसे शहर में गलियों में ब्यूटी पार्लर बड़े अच्छे चलते हैं |

ब्यूटी पार्लर का माहौल अच्छा होना चाहिए

आप अगर अपने पार्लर में ज्यादा ग्राहकों को देखना चाहती हैं तो आप अपने ब्यूटी पार्लर का माहौल ऐसा बनाएं, जिससे आपके ब्यूटीपार्लर में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आना पसंद करें | आपके ब्यूटी पार्लर का अच्छा माहौल ही पार्लर में ग्राहकों का मन लगाए रखेगा और आपके पार्लर में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आना पसंद करेंगे | हो सके तो आप अपने पार्लर में एक टेलीविजन भी लगा दें या कुछ म्यूजिक का इंतजाम कर दें | इस तरह की सुविधा होने के बाद आपका पार्लर Professional दिखेगा और ब्यूटीपार्लर में ग्राहकों की संख्या बढ़ जाएगी |

ब्यूटी पार्लर में जरूरी सामान अवश्य होने चाहिए Beauty Parlor Ka Saman

ब्यूटी पार्लर के लिए जरूरी सामान आपको हर छोटे बड़े शहर कस्बे में मिल जाएगा | जरूरी सामान में विभिन्न प्रकार की क्रीम, पाउडर, आइब्रो लाइनर, हेयर ब्लोवर, स्टीमर, ब्लीच, करलिंग रोड, वाल मिरर,  कंघी, कुर्सियां, फेशियल बेड, फेशियल ट्राली, गरम और ठंडे Clavnic जैसी चीजों की जरूरत होगी | हालकि ये सब बेसिक जरूरते हैं, बाद में आप जरूरत के हिसाब बाकी चीजें भी रखें |

ब्यूटी पार्लर शरू करने के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी और कितनी कमाई होगी Beauty Parlour Se Kamai 

आप चाहें तो ₹50,000 से भी ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती हैं | इतनी छोटी सी शुरुआत के बाद आप महीने में कम से कम ₹15000 आसानी से कम सकती है | उसके बाद जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता जाएगा उसी के अनुसार आपकी आमदनी भी बढ़ती जाएगी | अगर आप कुछ ज्यादा बड़े स्तर पर काम शुरु करती हैं या किसी बढ़िया मार्केट में ब्यूटी पार्लर खोलती हैं, तो आप ₹50,000 महीने भी कमा सकती हैं | आप चाहें तो ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए लोन भी ले सकती हैं | यदि आपने खादी ग्रामोद्योग से ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो आप उसके सर्टिफिकेट पर भी लोन ले सकती हैं, जिसमें आपको कुछ छूट भी मिलेगी | इस योजना के तहत लोन की सीमा 1 लाख से 25 लाख तक होती है  | लोन लेने में हमेशा सावधानी रखनी चाहिए और उतना ही लोन लेना चाहिए, जितना कि वास्तव में आपको जरूरत है और आप की क्षमता है |

ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए क्या योग्यता Beauty Parlour Course Ke Liye Yogyata

Beauty Parlour Course Tips – ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के लिए आपकी योग्यता के हिसाब से ही आपको किसी संस्थान में प्रवेश मिलेगा | जैसे कि कुछ संस्थान ऐसे हैं जो आठवीं या उससे भी कम पढ़े लिखे लोगों को प्रशिक्षण देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी संस्थान हैं जो 10 वीं या 12 वीं पास को ही प्रवेश देते हैं | इसलिए यदि आप कम भी पढ़ी हैं या केवल 10 वीं या 12 वीं पास है तो भी आप इस क्षेत्र में आराम से काम कर सकती हैं | ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए क्या आयु की कोई सीमा नहीं है | वैसे तो कोई भी काम सीखने के लिए कोई उम्र का बंधन नहीं होता है, फिर भी यदि आपकी आयु 16 वर्ष से लेकर के 50 वर्ष के बीच में है, तो आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स आसानी से कर सकती हैं और उसके बाद अपना ब्यूटी पार्लर भी आसानी से चला सकती हैं |

किसी आकर्षक स्कीम से ब्यूटी पार्लर की शुरुवात करें 

शुरू में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आपको कोई बढियां स्कीम लानी होगी | इसके साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि आस -पास जो ब्यूटी पार्लर पहले से चल रहें हैं उनसे आपकी स्कीम बेहतर और सस्ती हो | ऐसी स्कीम हो जो आपके बिजनेस को बढ़ाएं, उसके बारे में सोचना चाहिए | अगर आपने नया-नया ब्यूटी पार्लर खोला है और आप चाहती हैं कि आपके पार्लर में नए-नए ग्राहक आते रहे तो आप इसमें थोड़ा सा डिस्काउंट देऔर एक डिस्काउंट का टाइम लिमिट भी सेट करें | ऐसा करने से सारे कस्टमर दूसरे किसी पार्लर में जाने की जगह आपके पार्लर में ज्यादा आएंगे और जैसे-जैसे आपके कस्टमर बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी | ग्राहकों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए | अगर आपको अपनी ब्यूटीपार्लर की इनकम को बढ़ाना है, तो आपको अपने ग्राहकों के साथ बहुत ही अच्छे रिश्ते रखने होंगे | यदि आपके साथ कोई असिस्टेंट भी हैं तो उसको भी आप अच्छी तरह से समझा दें, कि ग्राहकों से अच्छी तरीके से पेश आएं |आपका बुरा व्यवहार आपके पार्लर में ग्राहकों की आने की इच्छा को खत्म कर सकता है, इसलिए इस बात पर खास ध्यान रखें |
आब आपको यहां पर दिए गए सुझाव को पढ़कर पता चल चुका होगा कि ब्यूटीपार्लर को अच्छी तरह से चलाने के लिए आप कौन-कौन से तरीके अपना सकती हैं | इस तरह आप बड़े आराम से अपना कैरियर ब्यूटी पार्लर में बना कर अच्छी कमाई कर सकती हैं |

2 comments:

  1. Best Male Barbering Course in Chandigarh - Advanced Course In Male Barbering, Make A Career As a Male barbering Hair Stylist Under The Guidance Of Experts At Zuri Academy Chandigarh .

    ReplyDelete